सूरत। लॉक डाउन के दौरान भले लोग घरों में हैै, व्यापार, व्यवसाय बंद है। फिर भी लोग किसी न किसी तरह लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे है। इस दौरान सुम्मिरो डेंटल क्लीनिक के सुम्मिरो फाउंडेशन भी दांतों के मरीजों के लिए आगे आया है।
सुम्मिरो डेंटल क्लीनिक के निष्णांत डॉक्टर्स की ओर से दांतो की बीमारी के मरीजों के लिए वीडियो कंसल्टिंग द्वारा निशुल्क सेवा शुरू की है। वीडियो कंसल्टिंग के साथ ही वह मरीज को जरूरी मार्गदर्शन और दवाइयां लिखकर दे रहे है। डॉ. ऊष्मा कक्कड़ ने बताया कि हर महीने बड़ी संख्या में दांतों की बीमारी से पीड़ित मरीज आते है। फिलहाल लॉक डाउन के कारण भले ही चिकित्सा सेवा शुरू हो, लेकिन दांतों के दवाखाने अधिकतर बंद है। ऐसे में मरीजों को मुश्किल ना हो और समय पर उन्हें उपचार मिले इसलिए सुम्मिरो डेंटल क्लीनिक की ओर से निशुल्क सेवा शुरू की गई है। लॉक डाउन के दौरान दांतो की बीमारी से पीड़ित कोई भी मरीज इस नंबर 9377777909 पर संपर्क कर निशुल्क सेवा का लाभ ले सकते है।

824410 692802Outstanding weblog here! Also your web website loads up fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as quickly as yours lol 277705
164437 556641I really like your wp format, where did you get a hold of it? 587053